उत्तराखण्डबड़ी-खबरवीडियोहल्द्वानी

हल्द्वानी : देर रात अतिक्रमण पर चला बुलडोजर! चौड़ी होगी सड़क

हल्द्वानी- मंगल पड़ाव से रोडवेज तक अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। मंगलवार को देर रात अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन और नगर निगम की टीम ने प्रथम चरण का अभियान शुरु कर दिया।

जिसके तहत देर रात प्रशासन और नगर निगम की टीम ने सिंधी चौराहे से सड़क किनारे हुए अवैध कब्ज़े को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त भी किया गया है।

बता दें कि सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, पीडब्ल्यूडी इंजीनियर अशोक चौधरी, बिजली विभाग के संबंधित विभागीय अधिकारियों ने मंगलवार रात सिंधी चौराहे से अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: यूपी सरकार लिखी कार ने मारी बच्चों को टक्कर!

यह देखिए वीडियो…

गौरतलब है कि शहर की सड़को के किनारे अतिक्रमण से जहां यातायात अवरूद्ध हो रहा है। वहीं इससे शहर की छवि बिगड़ रही है। दुकानदारों ने सड़को तक अतिक्रमण किया हुआ है। साथ ही ठेले-खोमचों से रोज सड़कों में जाम लगता है। ऐसे में सड़क चौड़ीकरण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की अपील की थी। साथ ही अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भी जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: प्रेम प्रसंग के चलते बीएससी की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad