हल्द्वानी: संत रामपाल का आश्रम सील!


हल्द्वानी- जिला प्रशासन ने अवैध तौर पर संचालित किए जा रहे आश्रम पर बड़ी कार्रवाई की है। यहां डहरिया स्थित संत रामपाल के आश्रम को प्रशासन ने सील कर दिया है। बुधवार को शहर के डहरिया क्षेत्र में चल रहे आश्रम पर प्राधिकरण की टीम पहुंची, और सीलिंग की कार्रवाई की।
सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेई ने बताया कि प्राधिकरण की जांच में पाया गया कि जिस भवन में आश्रम संचालित किया जा रहा था, वह आवासीय नक्शे के आधार पर बनाया गया था। लेकिन नियमों के विरुद्ध उसमें बड़े स्तर पर निर्माण परिवर्तन कर अलग-अलग कमरे बनाए गए थे। इसके चलते पहले ही आश्रम को नोटिस जारी किया गया था।
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि आश्रम में बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है, जिससे जन सुविधा और सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए भवन को सील करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई के साथ एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी और कोतवाल राजेश कुमार यादव समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा।
बता दें कि इससे पहले कुछ हिंदूवादी संगठनों ने भी आश्रम की गतिविधियों को लेकर शिकायतें दर्ज कराई थीं। प्रशासन अब मामले की जांच कर रहा है।