हल्द्वानी: बाबा खाटू श्याम की निशान शोभायात्रा में भक्तों को समाजसेवी बंटी ने बांटा पानी और फल


हल्द्वानी- गांधी नगर के समाजसेवी बंटी कुणाल सोनकर ने एक बार फिर लोगों की सेवा कर सराहनीय कार्य किया है। हल्द्वानी में बाबा खाटू श्याम की निशान रैली में जहां भक्त अपने आराध्य के लिए सड़कों पर पूरे जोश के साथ निकले थे। तो वहीं आसमान से तपती धूप और गर्मी भी उनको सहन करनी पड़ रही थी।
ऐसे में समाजसेवी बंटी कुणाल सोनकर ने बाबा के भक्तों को बड़ी राहत देने का काम किया है। बंटी सोनकर को जैसे ही पता चला के बाबा खाटू श्याम के भक्त तपती धूप में बाबा के गुड़गान के लिए निकल रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने तत्काल मंगल पड़ाव के पास पहुंचकर शोभायात्रा में शामिल बाबा के भक्तों को तपती धूप में पानी और फल बांटे।
वहीं बंटी कुणाल सोनकर की इस निस्वार्थ सेवा भाव को देखकर बाबा खाटू श्याम निशान शोभायात्रा में शामिल भक्तों में भी उत्साह देखने को मिला। शोभायात्रा में शामिल भक्तों ने बंटी के इस नेक काम के लिए उन्हें बधाई दी।
इधर बंटी कुणाल सोनकर ने कहा कि उन्होंने बाबा खाटू श्याम के भक्तों को पानी और फल वितरण कर बाबा के चरणों में एक छोटी सी भेंट दी है। उन्होंने कहा कि वह आगे भी इस तरह के नेक कार्य करते रहेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले भी बंटी कुणाल सोनकर ने लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन मतदान केंद्र में लगे कर्मचारियों और पुलिस के लोगों को पानी और चाय बांट कर लोगों का दिल जीत लिया था। उस समय भी मतदान केंद्रों में लगे कर्मचारियों ने उनके काम की सरहाना की थी।
इस दौरान बंटी कुणाल सोनकर के साथ मनोज सोनकर, मनीष सोनकर, सुभम पाल, अंकित पाल, अन्नू पाल, ललित जायसवाल, योगी गोस्वामी, चेतन, अमित साहू, मनोज पांडे, कुंदन रावत, किशन जायसवाल, पंकज पलड़िया, कपूर सोनकर सहित आदि लोग मौजूद रहे।
यह देखिए वीडियो…