उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी: होटल के कमरे में शव मिलने से सनसनी! जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी- बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के एक होटल के कमरे में युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

युवक की पहचान अल्मोड़ा निवासी आनंद सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक छह दिन पहले 31 जुलाई को रेलवे बाजार स्थित होटल में रुकने के लिए आया था। तीन दिन से उसका कमरा बंद था, लेकिन मंगलवार सुबह को उस कमरे से बदबू आने लगी। जिसके बाद होटल स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ा। देखा तो आनंद की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें -  प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका ने गुस्से में कर दिया ऐसा काम! मौके पर पहुंची पुलिस..

हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस अब जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
Ad