हल्द्वानी : गैरहाजिर मिले सात सफाई कर्मचारी, सस्पेंड!


हल्द्वानी- सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने टीपी नगर में छापा मार बड़ी कार्रवाई की है। सिटी मजिस्ट्रेट ने सात सफाई कर्मियों को काम से अनुपस्थित मिलने पर बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं। साथ ही तीन सफाई कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के भी निर्देश दिए है।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को शिकायत मिल रही थी कि टीपी नगर में सफाईकर्मी शाम की पाली में सफाई नहीं कर रहे हैं। वहीं सुबह के समय भी कई सफाईकर्मी नहीं आ रहे। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने शनिवार को छापा मारा तो तीन सफाई कर्मी उपस्थित मिले। जबकि सात बिना बताए गायब थे। सफाई सही नहीं होने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने तीन कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। जबकि गैरहाजिर सात कर्मियों को बर्खास्त करने के आदेश यातायात नगर प्रभारी को दिए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि औचक निरीक्षण जारी रहेगा। सफाई नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।