हल्द्वानी : पकड़ा गया घरों से ज्वेलरी चोरी करने वाला शातिर चोर…


हल्द्वानी में एक के बाद एक लगातार हुई दो चोरियों का पुलिस ने खुलासा किया है। यहां एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने बताया कि हल्द्वानी में नूतन कालोनी, हिम्मतपुर तल्ला और भगवानपुर रोड, लोहरियासाल तल्ला में दो जगह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें सोने चांदी के लाखों के आभूषण और नगदी घर से चोरी हो गए थे।
जिसके बाद प्राप्त शिकायतों के आधार पर थाना मुखानी पुलिस और एसओजी ने जांच शुरु की। थानाध्यक्ष मुखानी रमेश बोहरा ने पुलिस टीमें गठित की। और क्षेत्र में मुखबिर लगाये गये। साथ ही घटनास्थल के आस-पास लगे लगभग 100-120 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये।

वहीं मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजकुमार राठौर पुत्र राम अवतार निवासी राजविहार कालोनी, फेस-2 थाना मुखानी को आर.के. टैंट रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।
जिसके पास से चोरी का सामान दो जोडी झुमके, एक जोडी टाप्स, दो मंगलसूत्र, एक जोड़ी हाथ कड़े और 3600 रुपये बरामद हुए है।