उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: शिफ्ट होगा रोडवेज बस स्टेशन! डीएम ने की कमेटी गठित

हल्द्वानी- कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी शहर में यातायात एवं सड़क सुरक्षा के मद्देनजर शहर में स्थित बस स्टेशन को अन्य जगह शिफ्ट किए जाने के लिए विकल्पों (स्थानों) का अध्ययन कर प्रस्ताव तैयार करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है।

डीएम नैनीताल वंदना ने बताया कि बस स्टेशन हल्द्वानी की शिफ्टिंग के लिए उपलब्ध विकल्पों तथा वर्तमान आवश्यकतानुसार औचित्यपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने के लिए समिति में नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी अध्यक्ष, एसडीएम हल्द्वानी सदस्य सचिव, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात सदस्य, सम्भागीय परिवहन अधिकारी सदस्य, अधिशासी अभियंता PWD सदस्य एव क्षेत्रीय प्रबन्धक उत्तराखण्ड परिवहन निगम को सदस्य नामित किया है।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

डीएम ने नामित कमेटी को अपनी आख्या एवं संस्तुति एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा हल्द्वानी निवासियों, हितकारक संगठनों, आम नागरिकों के द्वारा बस स्टेशन शिफ्ट किये जाने के सुझावों के परीक्षण के बढ़ आख्या देना सुनिश्चित करें।

साथ ही उन्होंने समिति को यह भी निर्देश दिए हैं कि वह बस स्टेशन की भूमि के विकल्प पर विधिक बिंदुओं और माननीय न्यायालय में लंबित वाद के विषय में भी परीक्षण कर स्पष्ट संस्तुति आख्या देना सुनिश्चित करे।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Ad