उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: झपटमारों ने मारा ऐसा झपट्टा! सुहागन महिलाओं का मंगलसूत्र हो गया गायब..

Ad

हल्द्वानी- शहर में चेन स्नेचिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिनदहाड़े यह गिरोह सोने का मंगलसूत्र और चेन पर झपटा मार फरार हो गए। शहर में अज्ञात दो बाइक सवारों ने दिनदहाड़े अलग-अलग दो महिलाओं के गले से सोने के मंगलसूत्र और चेन लूट ली। पुलिस ने दोनों महिलाओं के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर गोरापड़ाव निवासी विजेंद्र ने कहा कि उसकी पत्नी और बेटी 20 अप्रैल की दोपहर एक बजे तीनपानी नहर किनारे वाली रोड से जा रहे थे। इस दौरान दो बाइक सवारों ने पत्नी के गले से सोने की चेन पर झपट्टा मारकर लूटकर भाग निकले।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: चारधाम यात्रा से पहले ग्राउंड जीरो पर पहुंचे सीएम धामी! किया औचक निरीक्षण..

वहीं दूसरे मामले में गोपीनाथ फॉर्म देवलचौड़ निवासी गिरीश शर्मा ने तहरीर देकर बताया कि 18 अप्रैल को उनकी माता व पिता रोज की तरह टहलने गए थे। इस बीच शाम करीब 4:30 बजे सतभावना कॉलोनी के सामने दो अज्ञात लोगों ने उनकी माता के मंगलसूत्र को चलती बाइक से लूट लिया और फरार हो गए। हादसे में बुजुर्ग महिला बेशुध होकर गिर गई। आरोप लगाया कि बाइक सवारों के पास एक बल्ला भी था। जिससे वह हमला करने की फिराक में भी थे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: प्रशासन का छापा! अवैध अतिक्रमण और बिना लाइसेंस आइस्क्रीम फैक्ट्री पर कार्रवाई…

इधर, कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0