उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: एसएसपी का सख्त एक्शन! चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल सस्पेंड…

हल्द्वानी- ड्यूटी में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सख्त कदम उठाया है। एसएसपी ने चौकी इंचार्ज समेत एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया है।

जिले में पुलिस विभाग में अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा को सर्वोपरि रखते हुए, एसएसपी मीणा ने सोमवार को 2 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कठोर कार्यवाही की है। यह कार्यवाही विभागीय सख्ती और जवाबदेही को स्थापित करने की दिशा में की गई है।

एसएसपी मीणा ने एसआई नरेंद्र कुमार (चौकी प्रभारी राजपुरा) को रात के समय ड्यूटी के दौरान एक आत्महत्या की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को न देने। साथ ही घटनास्थल से साक्ष्य न जुटाने तथा थाने की अन्य टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्ति पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई न करने जैसे गंभीर लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

वहीं दूसरी तरफ कांस्टेबल सुनील कुमार को पुलिस लाइन के मुख्य गेट पर ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए जाने, तथा पूर्व में भी कई बार सीओ लाइन एवं आरआई द्वारा समझाए जाने के बावजूद साथ ही चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी अनुशासनहीनता एवं गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करने पर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है। साथ ही मामले में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन की भी विभागीय जांच खोली गई है।

कार्रवाई के बाद एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि पुलिस का अनुशासन और कर्तव्यपालन सर्वोपरि है। ड्यूटी में लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं उत्तरदायित्वहीन व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग की गरिमा, आम जनता का विश्वास और पुलिस की साख बनाए रखने के लिए सख्त कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने सभी पुलिसकर्मी से जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
1
Ad