हल्द्वानी : शुरू हुई इंटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस चैंपियनशिप, 19 टीमें ले रही हैं हिस्सा.. देखें वीडियो…

हल्द्वानी में रविवार से उत्तराखंड पुलिस की इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें पुलिस और पीएसी की कुल मिलाकर 19 टीमें हिस्सा लें रही हैं।
प्रतियोगिता की शुरुआत कुमांऊ कमिश्नर दीपक रावत ने की। उनके साथ प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक नैनीताल जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा भी मौजूद थे। इस दौरान हल्द्वानी के एसपी सिटी हरबंस सिंह जहां कुमाऊं कमिश्नर को बोलिंग करते दिखे, तो वहीं एसपी क्राइम एसपी ट्रैफिक जगदीश चंद्र विकेट के पीछे कीपिंग करते नजर आए।
इस दौरान सीओ सिटी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी, सीओ भवाली नितिन लोहनी और लालकुआं की सीओ संगीता फील्डिंग करते नजर आए। यहीं नहीं काठगोदाम थाना इंचार्ज विमल मिश्रा ने तो बेटिंग कर रहे पुलिस कप्तान मीणा का कैच पकड़ लिया।
प्रतियोगिता की शुरुआत में हल्द्वानी के कोतवाल उमेश मलिक, नैनीताल जिले के एलआईयू इंचार्ज ललित तिवारी, मुखानी थाना के एसओ प्रमोद पाठक समेत कई पुलिस ऑफिसर मौजूद रहे। जबकि थाना वनभुलपुरा एसओ नीरज भाकुनी, सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार, चौकी इंचार्ज कुमकुम घानिक कमेंट्री करते नजर आए।
यह देखिए वीडियो…
क्रिकेट चैंपियनशिप में जिला नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चम्पावत, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, ऊधम सिंह नगर, उत्तरकाशी, 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर, 40वीं वाहिनी हरिद्वार, 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, आईआरबी द्वितीय हरिद्वार और जीआरपी हरिद्वार की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
