हल्द्वानी छात्र संघ चुनाव: भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता की बिगड़ी तबियत! एम्बुलेंस से.. वीडियो वायरल…
हल्द्वानी- कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी में उस समय हड़कंप मच गया। जब भूख हड़ताल पर बैठे छात्र नेता की हालात बिगड़ गई। जिसके बाद आनन फानन में कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने छात्र नेता को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर लगातार तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे यतिन पांडे का अचानक स्वास्थ बिगड़ने पर उनको पुलिस प्रशान द्वारा जबरन उठा कर हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया।
बाताया जा रहा है कि तीन दिनों से भूखे होने पर यतिन की हालात बिगड़ गई। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना देकर और एम्बुलेंस के जरिए छात्र नेता को अस्पताल भेजा है।
यह देखिए वीडियो…
जिसके बाद छात्र नेताओं ने जमकर प्रशासन का विरोध किया। वहीं छात्र नेताओं ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह लड़ाई जरूर शासन को झुकाने में मजबूर करेगी और जल्द ही चुनाव की तिथि सरकार को घोषित करनी होगी। अन्यथा ये आंदोलन रुकने वाला नहीं है। छात्र नेता आगे भी और तीव्र आंदोलन करेंगे।