हल्द्वानी: छात्रा को बहला फुसलाकर ले गया था नाबालिक! पुलिस ने छात्रा को परिजनों से मिलाया..
हल्द्वानी- शहर में दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा को बरामद कर लिया है। पुलिस ने किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गए आरोपी किशोर को भी पकड़कर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वहीं अब दूसरी किशोरी को खोजने के प्रयास तेज कर दिया है।
काठगोदाम थाना क्षेत्र निवासी 14 वर्षीय छात्रा 15 जनवरी की शाम लापता हो गई। इस पर परिजनों ने काठगोदाम पुलिस को तहरीर सौंपी थी। आरोप था कि उनकी पुत्री को काठगोदाम का ही युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है। थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। बिष्ट के अनुसार किशोरी को बरामद कर लिया गया है। वहीं आरोपी को भी पकड़ लिया गया है, आरोपी भी नाबालिग है।
वहीं, हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी है। कहा कि उनके पड़ोस में रहने वाला युवक जो किरायेदार है उसकी 17 वर्षीय बहन को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। आरोप लगाया कि पड़ोसी ने उसे मोबाइल फोन भी दिया था। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। साथ ही किशोरी की बरामदगी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।