हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों का हंगामा! पुलिस से हुई तीखी नोंकझोंक..
हल्द्वानी- कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी में शुक्रवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस से भी छात्रों की तीखी नोंकझोंक हुई।
जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों ने छात्र संघ चुनाव नहीं होने को लेकर शुक्रवार को सुबह से ही कॉलेज कैंपस में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। छात्र नेताओं का कहना है कि सरकार की ओर से निर्धारित रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है। अगर चुनाव कराने ही नहीं थे तो कैलेंडर जारी नहीं करना चाहिए था। जिसके विरोध में छात्र नेताओं ने प्राचार्य का घेराव किया। जिसके बाद पुलिस बुलानी पड़ी।
वहीं सूचना पर कोतवाल राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस फोर्स कॉलेज कैंपस में पहुंची और छात्र नेताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र नेता नहीं माने। पुलिस को छात्र नेताओं को प्राचार्य के कक्ष से हटाने के लिए धक्का मुक्की तक करनी पड़ी।
काफी देर हंगामे के बाद प्राचार्य से वार्ता हुई। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की मांग शासन और शिक्षा निदेशालय के समक्ष रखी। साथ ही लिखित चिट्ठी भी शासन को भेजी। तब जाकर छात्र शांत हुए। वहीं छात्रों ने कहा कि अगर शासन द्वारा जल्द चुनाव नहीं कराए गए तो आंदोलन किया जाएगा।