उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में जांचें हुई महंगी! सिटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड के अब देने होंगे इतने रुपए..

Ad

हल्द्वानी- सुशीला तिवारी अस्पताल में अब मंगलवार से जांचें महंगी हो गई है। अस्पतालों में एक समान यूजर चार्ज होने के बाद अब डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में रेडियोलॉजी और लैब सेवाओं में शुल्क को बढ़ा दिया गया है। आज मंगलवार से बढ़े हुए शुल्क पर मरीजों का उपचार होगा। 

अब देने होंगे इतने रुपए..

पहले अल्ट्रासाउंड 150 रुपये का होता था अब इसके लिए 570 रुपये देने होंगे..

सीटी स्कैन 400 रुपये की जगह 1350 रुपये में होगा..

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थी के लिए स्क्रूटनी फॉर्म भरने की डेट जारी! ऐसे करें आवेदन..

MRI 2500 की जगह अब 3900 रुपये होगा..

एक्स-रे 90 रुपये की जगह 133 रुपये में होगा..

डायलिसिस 500 रुपए की जगह 1400 रुपए देने होंगे..

शुगर की जांच के 5 रुपए की जगह 28 रुपए देने पड़ेंगे..

खून की जांच के भी 5 रुपए की 21 रुपए देने होंगे..

बताते चलें कि इससे पहले ओपीडी और आईपीडी का शुल्क बढ़ा दिया गया था। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि नई दरों पर मरीजों का उपचार किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें -  जनता दरबार में सीएम धामी ने सुनी लोगों की समस्याएं! शीघ्र समाधान के दिए निर्देश..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
2