उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: तंदूरी चाय की चुस्की लेते पकड़े गए जुआरी!

हल्द्वानी- एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना, चौकी प्रभारियो को अपने-अपने क्षेत्र में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जिसके तहत पुलिस और एसओजी टीम ने छापेमारी कर मंगलवार को चाय पर चर्चा तंदूरी चाय नामक दुकान कालाढूंगी रोड पर 9 जुआरियों को लूडो के दाने (डाईश) के माध्यम से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। जिस चाय की दुकान में जुआ चल रहा था उसके मालिक और दुकान को किराए पर लेकर चलाने वाले शुभम शर्मा नाम के व्यक्ति के संबंध में भी जांच की जा रही है। पुलिस को जुआरियों के पास से 22 हजार से ज्यादा रुपए और एक प्लास्टिक के डिब्बे के अन्दर 2 लूडो दाना (डाइस) मय प्लास्टिक की छोटी डिब्बी बरामद हुई है।

हल्द्वानी- जुआ खेलते गिरफ्तार हुए आरोपी..

  1. पंकज बिष्ट पुत्र स्व० बच्ची सिंह बिष्ट निवासी मल्ला गोरखपुर तिकोनिया थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल
  2. योगेश गोस्वामी पुत्र ओम प्रकाश गोस्वामी निवासी ग्राम कुंवरपुर गौलापार थाना काठगोदाम जिला नैनीताल
  3. रितेश कुमार पुत्र शंकरानन्द निवासी राजेन्द्र नगर राजपुरा, वार्ड नं0 12 थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल,
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: फौजी ने नशे में पत्नी पर किया दराती से हमला! बेटे की अंगुली काटी..

4- चेतन अरोरा पुत्र किशन अरोरा निवासी विष्णुपुरी गली नं0 10 थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल

5- योगेश सिंह पुत्र चन्द्र मोहन सिंह निवासी भोटिया पड़ाव थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल

6- प्रियांशु पुत्र सुरेन्द्र लाल निवासी राजेन्द्र नगर राजपुरा, वार्ड नं0 13 थाना हल्द्वानी,नैनीताल

7- अजय फर्त्याल पुत्र नरेन्द्र सिंह फर्त्याल निवासी मल्ला फतेहपुर थाना मुखानी जिला नैनीताल, उम्र 32 वर्ष,

8- अभिषेक आर्या पुत्र राजू राम निकासी कुंवरपुर थाना चोरगलिया जिला नैनीताल

9- रवि गुप्ता पुत्र स्व० धर्मपाल गुप्ता निवासी मण्डी गेट, बरेली रोड थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल

इधर, रामनगर में भी हार-जीत की बाजी लगाकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 3 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने रेलवे मैदान ऊटपड़ाव रामनगर में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे तीन व्यक्तियों को जुएँ के फड में धनराशि 10 हजार से ज्यादा नगदी और 2 ताश की गड्डियो के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अन्य झाड़ियो का फायदा उठाकर भाग गये। जिनकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: बस से हल्द्वानी आ रही मां बेटी के सूटकेस से 10 लाख की ज्वैलरी उड़ाई!

रामनगर में हुआ खेलते गिरफ्तार आरोपी..

  1. जहीर अहमद पुत्र अमीर अहमद उम्र 34 वर्ष निवासी स्टेन ग्राउऩ्ड के पीछे वाहिदनगर थाना वाहिदनगर बिजनौर उ0प्र0
  2. नौशाद पुत्र मौ0 सत्तार अहमद उम्र 22 वर्ष नि0 गैस गोदाम उठपड़ाव थाना रामनगर जिला नैनीताल
  3. भूरा पुत्र सौकत अली उम्र 42 वर्ष नि0 मोती मस्जिद खताड़ी रामनगर नैनीताल।
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0