हल्द्वानी: टीचर्स डे पर ऑटो वाले का शिकार बनते-बनते बची टीचर, हथियार देखकर सहमी…


हल्द्वानी- शहर में महिलाओं, लड़कियों और बच्चियों को छेड़ने वाले के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। इनमें पुलिस का डर नहीं दिखाई दे रहा है। इधर, हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र से एक और शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक ऑटो ड्राइवर ने महिला टीचर से छेड़छाड़ की है। जैसे तैसे महिला ने अपने आप को उसके चुंगल से बचाया।
पुलिस को दी तहरीर में महिला टीचर ने बताया कि ऑटो ड्राइवर उसको दूसरे रास्ते पर ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। और धारदार हथियार दिखाकर उसे धमकाया।
जानकारी के मुताबिक, मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक प्राइवेट स्कूल की टीचर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार की दोपहर करीब 2:30 बजे वह अपने स्कूल से निकली थी। लामाचौड़ चौराहे पर घर जाने के लिए उसने एक ऑटो को रोका और उसमें बैठ गई। घर की तरफ जाते समय ऑटो ड्राइवर ने ऑटो दूसरे रास्ते में मोड़ दिया। रास्ते में ऑटो ड्राइवर ने उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश करने लगा।
आरोप है कि ऑटो ड्राइवर की हरकतों से वह बहुत डर गई। किसी तरह से उसने अपने को ऑटो ड्राइवर के चंगुल से बचाया, लेकिन इस बीच वह धारदार हथियार दिखाकर डराने लगा। इसके बाद किसी तरह वह वहां से निकली।
इधर, एसओ मुखानी थाना पंकज जोशी ने बताया कि शाम 6 बजे पीड़ित महिला ने तहरीर दी है। बताया कि घटना के समय वह ऑटो में अकेली थी। तहरीर मिलने के बाद घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ऑटो ड्राइवर की तलाश कर रहे हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।