उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: मंदिर के दिए से खाक हुआ घर! परिवार बेहाल..

Ad

हल्द्वानी- नवरात्रि के नवमी वाले दिन एक भीषण हादसा हो गया। मंदिर में जलाए गए दिए से आग भड़क गई। आग की लपटों से पूरी झोपड़ी कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई। पीड़ित परिवार ने तीन लाख से अधिक के नुकसान का दावा किया है।

इधर, पीड़ित परिवार को विधायक सुमित हृदयेश ने आर्थिक सहायता दी है। हल्द्वानी के वार्ड नंबर 37 मल्ला चौफुला दमुवाढूंगा निवासी ओमकार झोपड़ी में परिवार संग रहते हैं। शनिवार शाम को पूजा-पाठ करने के बाद पूरा परिवार माता के दर्शन के लिए मंदिर चला गया।

यहां कुछ ही देर बाद झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगते ही आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। आग तेजी से बढ़ रही थी। लोगों ने किसी तरह अंदर रखे गैस सिलेंडर को बाहर निकाला। जिसके बाद आस-पड़ोस के लोगों में दहशत कुछ कम हुई। लोगों ने आग की सूचना फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड पहुंची और आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अवैध मेडिकल और क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग का छापा! एक क्लीनिक कराया बंद..

पीड़ित परिवार का कहना है कि मंदिर में जल रहे दीये से आग लगी है। ओमकार के मुताबिक आग में फ्रिज, वॉशिंग मशीन, टीवी, मोटर साइकिल, जेवरात, मोबाइल, 20 हजार रुपये व अन्य सारा सामान जलकर राख हो गया। सामाजिक कार्यकर्त्ता मन्नू गोस्वामी ने विधायक सुमित हृदयेश को घटना की जानकारी दी। विधायक ने परिवार को आर्थिक सहायता देने की बात कही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार! परिवार के चार लोग लापता.. महिला का रेस्क्यू…वीडियो...
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1