हल्द्वानी: दुष्कर्म के आरोपी बोरा का पीटा गया ढोल!
हल्द्वानी- दुष्कर्म और पॉस्को के आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पुलिस ने आरोपी मुकेश बोरा के दोनों घरों पर बुधवार को कुर्की का नोटिस चस्पा किया और पूरे क्षेत्र में ढोल बजाकर मुनादी करवाई। मुकेश बोरा करीब 11 दिन से फरार चल रहे है। कोर्ट के आदेश पर 82 एक्ट की अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।
पुलिस ने बोरा के दोनों घर ऊंचापुल के हिम्मतपुर मल्ला स्थित आवास और धारी विकासखंड के च्यूरीगाड़ स्थित पैतृक आवास पर कुर्की के नोटिस चस्पा किए है।
वहीं एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस टीमों ने मुनादी करवाते हुए बोरा के दोनों घरों पर नोटिस चस्पा कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि यदि 30 दिन के अंदर बोरा की गिरफ्तारी हो जाती है तो संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई नहीं की जाएगी।
इससे पहले प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बोरा की अग्रिम जमानत अर्जी भी खारिज कर दी थी। और आरोपी बोरा के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) भी जारी हो चुका है। पुलिस की कई टीमें लगातार बोरा की गिरफ्तारी के लिए उसकी तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।