उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: निकाय चुनाव वोटर लिस्ट में नाम लिखवाने के लिए यहां लगेगा शिविर, निःशुल्क करें आवेदन..

Ad

हल्द्वानी- आगामी नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए प्रयोग में लाई जाने वाली मतदाता सूची तैयार कर ली गयी है, जिसमें कई मतदाताओं के नाम न होने तथा अन्य त्रुटियों का सुधार किये जाने संबंध में जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर जिले के समस्त निकायों के प्रत्येक मतदान स्थलों में दिनांक 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक 5 दिनों के लिए विशेष शिविर लगाया जा रहा है।

जिसमें उस वार्ड के मतदान स्थल की मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी, कोई भी व्यक्ति उक्त तिथियों में निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची) का निरीक्षण कर अपना नाम जोड़ना चाहे या किसी प्रविष्टि को संशोधित करना चाहे या किसी व्यक्ति के नाम के संबंध में आपत्ति करना चाहे, वह इस संबंध में अपना दावा या आपत्ति निम्न प्रारूपों पर अपने से सम्बन्धित निकाय के मतदान स्थल में जाकर निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर सकता है। जिसके लिए काई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: कहासुनी के बाद पत्नी ने पति पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग!

1- प्रपत्र-1-क

(नाम सम्मिलित किये जाने के लिए दावा/आवेदन पत्र )।

2- प्रपत्र-1-ख

किसी ब्यौरे में दिये गये प्रविष्टि पर आपत्ति)।

3- प्रपत्र-1-ग

( (नाम सम्मिलित किये जाने पर आपत्ति)।

यह भी पढ़ें -  गांव स्तर तक योग अभियान चलाया जाए: सीएम धामी

4- प्रपत्र-1-घ

(नाम रखने पर आपत्ति)।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0