उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: पेयजल और सीवर लाईनों के कार्यों का कमिश्नर ने किया निरीक्षण..

हल्द्वानी शहर में एशियन डेवलेपमेंट बैंक (एडीबी) के द्वारा पेयजल एवं सीवर लाईनों के कार्यों का कमिश्नर दीपक रावत ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमत्री के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि पेयजल एवं सीवर के लिए जो सडक खोदी है। सडक को दोबारा काम गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है या नही।

उन्होंने कहा कि एडीबी द्वारा शहर के जिन क्षेत्रों में सडक मार्ग को पेयजल एवं सीवर लाईन के लिए खोदा गया है। उन सडकों की मरम्मत शीघ्र करने के निर्देश प्रोजेक्ट मैनेजर एडीबी कुलदीप सिंह को दिये।

कमिश्नर द्वारा शनिबाजार, नीलियम कालोनी, भगवानपुर एवं पंनचक्की क्षेत्र के पेयजल एवं सीवर लाईनों का स्थलीय निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

एडीबी द्वारा सीवर एवं पेयजल की लाईनों के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर को पेयजल एवं सीवर लाईनों की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। उन्होने एडीबी के अधिकारियों से कहा जिन क्षेत्र मे पेयजल लाईनो की टैस्टिंग होनी है। उन क्षेत्र में शीघ्र लाईन टैस्टिंग कराकर मार्ग की मरम्मत की जाए।

कमिश्नर ने भगवानपुर कें पेयजल लाईन में लूपटैस्टिंग का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने भगवानपुर में पेयजल लाईन के निरीक्षण के दौरान पेयजल लाईन मानकों के अनुसार डाले जाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने एडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्वता के साथ कार्य किया जाए। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने नीलियम कालौनी स्थित सिद्वेश्वर मन्दिर के दर्शन भी किये।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, एसडीएम पारितोष वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर एडीबी कुलदीप सिंह के साथ ही विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad