हल्द्वानी : देश अब देखेगा कुमाऊंनी डांडिया…


गुजरात के डांडिया की पूरे विश्व में पहचान है और यह अब गुजरात से निकालकर पूरे देश में खेला जाने लगा है। लेकिन इस बार उत्तराखंड में एक विशेष तरीके का डांडिया खेला जाएगा। यह डांडिया खेला जाएगा हल्द्वानी में और इस डांडिया में आपको फिल्मी गानों की धूम नहीं नजर आएगी बल्कि यह डांडिया होगा।

कुमाऊनी डांडिया जिसमें महिलाएं कुमाऊंनी वेशभूषा में सजी होगी और फिर होगा कुमाऊनी डांस डांडिया कार्यक्रम यह कार्यक्रम श्री राधा कृष्ण महिला विकास समिति के द्वारा किया जा रहा है। जिसकी जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में समिति की अध्यक्षा राधा चौधरी ने बताया कि अपनी कुमाऊं की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एवं सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी में बताया कि आगामी 25 अक्टूबर को समिति द्वारा देव दुर्गा वेडिंग प्वाइंट, हल्द्वानी में प्रथम बार कुमाऊंनी डांडिया नाइट एवं झोड़ा का आयोजन किया जा रहा है। महिलाओं का उत्साह वर्धन करने के लिए कार्यक्रम में कई प्रकार की प्रतियोगिता भी रखी गई है। इस दौरान समिति के सभी सदस्य ज्योति मेहता, नीलू नेगी, सुनीता चिलवाल, मधु रावत, मणिका चौधरी, मधु बिष्ट, भावना जोशी, दीप्ति चुफाल आदि लोग शामिल थे।