उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: निवर्तमान पार्षद रोहित ने आपदा तैयारियों को लेकर प्रशासन की नाकाम तैयारियों पर उठाए सवाल!

हल्द्वानी- उत्तराखंड में मानसून की शुरुआत के साथ मुश्किलों का दौर भी शुरू हो गया है। बीते मंगलवार को हल्द्वानी में हुई भारी बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए। जिससे जगह जगह सड़कों में जल भराव देखने को मिला। शहर के कई इलाकों में लोगों के घर में भी पानी भर गया। जिससे आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

वहीं निवर्तमान पार्षद रोहित कुमार ने प्रशासन पर आपदा की तैयारियों को लेकर अव्यवस्था और लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी एपी वाजपेयी के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। जिसमें निवर्तमान पार्षद रोहित ने सीएम को पत्र में लिखा है कि पहली ही बारिश ने प्रशासन की नाकाम तैयारियों की पोल खोल दी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..

सीएम धामी को भेजा ज्ञापन…

लिखा कि काठगोदाम का कल्सिया नाला उफान पर है। जिसके मद्देनजर वहां के लोगो को राहत देनी चाहिए। तिकोनिया वर्कशाप लाईन में सड़क धंस चुकी है। इससे साबित होता है कि कार्य की गुणवत्ता क्या रही होगी। प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। आपदा के प्रति जिला प्रशासन का ढीला रवैया अलग ही नजर आ रहा है।

रोहित ने कहा कि बारिश का पूरा सीजन अभी बाकी है। किसी तरह का कोई जानमाल का नुकसान और क्षति न हो इसके लिए प्रशासन को अलर्ट रहना जरूरी है। आम जनता को हर संभव मदद करना प्रशासन का कार्य है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad