हल्द्वानी : साइकिल सवार बच्चे को बस ने मारी टक्कर, मौत!
हल्द्वानी- घर से बाजार जाने के लिए साइकिल से निकले नाबालिग युवक को बस ने टक्कर मार दी। जहां अस्पताल ले जाते हुए उसकी मौत हो गई। घटना आज मंगलवार सुबह की है यहां सितारगंज बस स्टेशन के पास 16 वर्षीय बच्चा जो साइकिल से जा रहा था। उसे बस ने जोरदार टक्कर मार दी।
जिसके बाद घायल नाबालिग को आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने नाबालिग को मृत घोषित कर दिया है। नाबालिग युवक राजपुरा के पढ़ाव क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। बच्चे के पिता मजदूरी का काम करते हैं।
वहीं नाबालिग के घरवालों और स्थानीय लोगों ने बेस अस्पताल पंहुच कर बस चालक के खिलाफ हंगामा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। फिर तत्काल मौके पर पंहुचे एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने मृतक बच्चे के परिजनों से बातचीत की और इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई किए जाने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए। फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं बस और चालक पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।