उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी : यहां नाले में मिला शव, मचा हड़कंप!

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना मुखानी थाना क्षेत्र के आरटीओ चौकी के पास गैस गोदाम रोड की बताई जा रही है।

सूचना मिलने पर मुखानी थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक और आरटीओ चौकी इंचार्ज संजीत राठौर मौके पर पहुंचे। तलाशी में मृतक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक की शिनाख्त अल्मोड़ा जिले के मटेला निवासी 50 वर्षीय गोविंद चंद्र के रुप में हुई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया आसपास के लोगों का कहना है कि भुवन चंद्र कल शाम के समय शराब के नशे में गैस गोदाम रोड की तरफ घूम रहा था।

वहीं पास में बहते हुए एक नाले में उसका आज शव मिला है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में होने के चलते बहते हुए नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी ललित ने गजराज पर कसा व्यंग! बोले.. सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad