हल्द्वानी : गांव में बच्चों संग ऐसे घूम रहा है गुलदार.. दुबके इंसान..देखिए वीडियो…


हल्द्वानी के करीब एक गांव में गुलदार यानी तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है। लोग अपने करीब में गुलदार को देखकर भयभीत हैं। मामला रामड़ी जसवा गांव का है। जहां गांव के खेत में लगे गन्ने में मादा गुलदार अपने दो शावकों के साथ दिखाई दे रही है। पिछले एक हफ्ते से गुलदार कभी गन्ने के खेत में तो कभी सड़क के किनारे नजर आती है।

यही नहीं जब इसका खेलने का मूड होता है तब यह खेत में मौजूद बड़े-बड़े पेड़ों में चढ़ जाती है। गुलदार की मौजूदगी का वीडियो भी वहां के कुछ स्थानीय लोग अपने मोबाइल कैमरे में बना चुके हैं। दहशत का माहौल ऐसा है कि लोग अपने बच्चों को स्कूल या फिर ट्यूशन भी किसी के साथ ही भेज रहे हैं। क्योंकि उन्हें डर है कि शावकों के साथ दिख रही मादा गुलदार उन पर हमला कर सकती है। ग्रामीणों ने गुलजार की मौजूदगी की शिकायत वन विभाग से भी की।

वहीं वन विभाग ने कई दिन तक इस गुलदार को मॉनिटर किया है। लेकिन फॉरेस्ट टीम की तरफ से गुलदार को आबादी के इलाके से भागने का जो प्रयास किया गया वह सफल नहीं हुआ है। इसके बाद वाइल्डलाइफ वार्डन ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने का आदेश दे दिया है। साथ ही गुलदार के दोनों शावकों को भी सुरक्षित पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

फॉरेस्ट की एसडीओ किरण साह के मुताबिक गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए एक्सपर्ट डॉक्टर को बुला लिया गया है। साथ ही उसकी सही लोकेशन पता करने के लिए कैमरा ट्रैप, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा की भी मदद ली जा रही है। गन्ने के खेत में छिपे होने के कारण गुलदार की सही लोकेशन ट्रेस कर पाना वन विभाग के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। लेकिन इसके बावजूद फॉरेस्ट के डेढ़ सौ से ज्यादा कर्मचारी लगातार इस कोशिश में लगे हैं कि गुलदार को उसके दोनों बच्चों समेत सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया जाए। ताकि वाइल्डलाइफ के साथ ही इंसानों को भी किसी तरह का नुकसान ना हो।
यह देखिए वीडियो…