उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: यहां दिनदहाड़े चली गोलियां! मची अफरा तफरी..

Ad

हल्द्वानी- दो पक्षों में हुए विवाद के बाद कई राउंड फायरिंग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के मुताबिक हल्दूचौड़ क्षेत्र के देवरामपुर इलाके में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान आवंटन को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी। अधिकारियों की बैठक में हल्दूचोड़ क्षेत्र के ग्रामीणों के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई।

मारपीट इतनी खतरनाक हो गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें कई ग्रामीण बाल बाल बच गए, इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को उठाकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  प्यार में दीवाना "भांजा" मामी को लेकर फरार! मामा पहुंचा थाने..

वहीं क्षेत्र में माहौल खराब करने पर भारी संख्या में ग्रामीण हल्दूचौड़ पुलिस चौकी पर इकट्ठा होकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इधर, सीओ नितिन लोहानी, लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा और हल्दूचौड़ चौकी के चौकी प्रभारी गौरव जोशी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है। पुलिस ने खाली कारतूस के कुछ खोखे भी बरामद किए हैं। दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र की शांत वादियों में अफरा तफरी मच गई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: प्रशासन सख्त! वर्कशॉप लाइन और ठंडी सड़क पर चलाया अभियान..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0