हल्द्वानी: कृष्ण जन्माष्टमी की धूम..


हल्द्वानी- श्री कृष्ण जन्माष्टमी को पूरे देश मे धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं हल्द्वानी में भी इस पर्व को हर क्षेत्र में धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रद्धालु व्रत रख मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है।

इधर, व्रत में भगवान श्री कृष्ण के लिए श्रद्धालु तरह-तरह के व्यंजन बना कर उनको भोग लगा रहा है। इस बीच सबसे खास बात यह नजर आई कि मंदिरों में पहुंचे लोग अपने बच्चों को राधा कृष्ण के रूप में लाकर पूजा अर्चना करते दिखाई दे रहे हैं। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर सजे है। वहीं बच्चे भी राधा कृष्ण का रूप धर भगवान का आशीर्वाद ले रहे है।

जानकारी के मुताबिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। जिसको सनातम धर्म के लोग भारी उत्साह के साथ मानते है। मंदिरों को सजाया जाता है। वहीं इस बीच छोटे बच्चों का उत्साह देख हर कोई शख्स मंत्र मुग्ध नजर आ रहा है। मंदिरों में भजन कीर्तन के साथ बच्चों द्वारा श्री कृष्ण राधा की प्रस्तुति श्रद्धालुओं का दिल जीत रही है।