उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी: पैदल चल रहे युवक को टिप्पर ने कुचला! मौत..

हल्द्वानी- पैदल चल रहे युवक को तेज रफ्तार से आ रहे टिप्पर ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टिप्पर ड्राइवर मिट्टी से भरे टिप्पर को लेकर फरार हो गया। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक रामपुर रोड हरिपुर जमन की तरफ रकसिया नाले से मिट्टी लेकर आ रहे टिप्पर ने पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया। मृतक युवक बताया जा रहा है कि गन्ना सेंटर चांदनी चौक घुड़दौड़ा निवासी मोहन राम उम्र 37 वर्ष पुत्र स्व. बहादुर राम पेशे से मजदूर था। वह यहां अपनी 15 साल की बेटी के साथ गांव में रहता था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी ललित ने गजराज पर कसा व्यंग! बोले.. सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता..

गुरुवार शाम करीब पांच बजे मोहन राम चावल लेकर अपने घर कक आ रहा था। इस बीच रकसिया नाले से मिट्टी लेकर टिप्पर ग्रामीण सड़क से बहुत तेजी से जा रहा था। हरिपुर जमन सिंह की सड़क पर टिप्पर ने मोहन को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस टीपीनगर चौकी इंचार्ज दीपक बिष्ट मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से टिप्पर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें -  प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका ने गुस्से में कर दिया ऐसा काम! मौके पर पहुंची पुलिस..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad