उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: चोरों ने तोड़ा ताला.. ज्वैलरी गायब! अपना तमंचा छोड़ गए चोर…

हल्द्वानी- काठगोदाम थाना क्षेत्र के गौलापार कुंवरपुर गांव में चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। शाम को घरवाले जब घर पहुंचे तो घर में चोरी की घटना का पता चला। जिसके बाद गौलापार देवला तल्ला पजाया कुंवरपुर निवासी शुभम तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार घरवाले दिल्ली गए हुए थे और बेटा दुकान पर चला गया। जब बेटा देर शाम वापस लौटा तो चोरी का पता चला। चोर सीसीटीवी में कैद हुए है। वहीं चोरों ने हड़बड़ी में अपना तमंचा तक आलमारी के ऊपर छोड़ दिया। हालांकि क्या सामान चोरी हुआ है उसकी पूरी जानकारी मकान मालिक के वापस आने पर ही पता चल सकेगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: बेला तोलिया के समर्थन में विधायक बंशीधर भगत की हुंकार.. पांच ग्राम सभाओं में उमड़ा जनसैलाब

पुलिस के अनुसार गौलापार देवला तल्ला पजाया कुंवरपुर निवासी शुभम तिवारी पुत्र प्रकाश चंद्र तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि उसके माता-पिता रविवार की दोपहर किसी काम के लिए दिल्ली गए थे। वह घर से दुकान चला गया था। घर में लगे सीसीटीवी में शुभम ने देखा कि बाइक से दो युवक आए। एक दीवार फांदकर अंदर गया और ताले तोड़कर कमरे के अंदर चला गया। चोरी करने के बाद वह दीवार फांदकर सड़क पर आया और अपने साथी के साथ बाइक से भागता हुआ दिखा।

युवक ने बताया कि वह थोड़ी दूर पर स्थित अपनी दुकान संभाल रहा था। रविवार की ही रात आठ बजे के करीब जब दुकान से वह घर लौटा तो ताले टूटे हुए मिले। कमरों का सामान अस्त व्यस्त था। वह घबरा गया। उसने अपने चाचा को बुलाकर घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: यूपी सरकार लिखी कार ने मारी बच्चों को टक्कर!

इधर, काठगोदाम थाना प्रभारी पंकज जोशी ने बताया कि चोरी की जानकारी है। तहरीर मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad