उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: तीन बाइक चोर गिरफ्तार! तीन बाइक बरामद

हल्द्वानी- शहर में लगातार हुई बाईक चोरियों की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को तीन मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं का तत्काल खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई।

जिसके बाद गठित पुलिस टीम ने चोरी की घटनाओं के आस-पास के सैकड़ों सीसीटीवी खंगाले। साथ ही मुखबिर मामूर कर हल्द्वानी शहर में चोरी की घटनाओं में संलिप्त तीन आरोपियों को ओपन यूनिवर्सिटी के पास जीतपुर नेगी वाले जंगल के अन्दर से गिरफ्तार किया गया। चोरों के कब्जे से चुराई गई तीन मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया गया है।

वहीं पूछताछ में आरोपी आशीष राम उर्फ कांचा (21) पुत्र पप्पू राम निवासी राजेन्द्र नगर वार्ड न. 13 राजपुरा थाना हल्द्वानी और अभियुक्त हिमांशु सम्मल (20) पुत्र राजेन्द्र सिंह सम्मल निवासी लछमपुर, कुंवरपुर थाना चोरगलिया द्वारा पूछने पर बताया कि दोनों मिलकर चोरी करते हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: BJP प्रत्याशी दीपा दरम्वाल ने तेज किया चुनाव प्रचार! क्षेत्रवासियों का मिल रहा जमकर समर्थन..

दो-तीन दिन पहले उनके द्वारा बेस अस्पताल हल्द्वानी की पार्किंग से दो मोटर साईकिल चुराई गई थी। बाकी एक मोटर साइकिल नानक स्विट्स के पास से चुराई है। जिसमें से एक मोटर साइकिल UK04J8614 (सुपर स्पलेन्डर) को किच्छा ले जाकर मौ. हसन पुत्र रहीम बख्श निवासी वार्ड न. 15 कुरैशी मोहल्ला थाना किच्छा को चार हजार में बेच दी थी।

साथ ही बताया कि एक मोटर साइकिल UK04U4526 (अपाचे), मोटर साइकिल UK04M8248 (अपाचे) को बाद में बेचने के लिए जगल में छुपा दिया था। अभियुक्त मौ. हसन द्वारा बताया कि यह बाइक उसके द्वारा इन्ही से चार हजार में खरीदी तथा तीनों अभियुक्तनणों द्वारा यह भी बताया गया कि वे तीनों पूर्व में भी जेल जा चुके है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: डिलीवरी बॉय से मारपीट! किया कुकर्म का प्रयास..

गिरफ्तार शातिर चोरों के नाम

1- आशीष राम उर्फ काचा पुत्र पप्पू राम निवासी राजेन्द्र नगर वार्ड न. 13 राजपुरा थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 21 वर्ष

2- हिमांशु सम्मल पुत्र राजेन्द्र सिंह सम्मल निवासी लछमपुर, कुंवरपुर थाना चोरगलिया जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष,

3- मो. हसन पुत्र रहीम बख्श निवासी वार्ड न. 15 कुरैशी मोहल्ला थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर उम्र 30 वर्ष

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad