उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: बिना वोटिंग के बन गए तीन नेता पार्षद!

हल्द्वानी- कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी में मेयर और पार्षद प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मेयर पद के लिए 12 और शहर के 60 वार्डों के लिए करीब 267 पार्षदों ने नामांकन पत्र दाखिल किया हैं। मंगलवार को जिला निर्वाचन द्वारा सभी नामांकन पत्रों की जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी देते हुए रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नामांकन प्रपत्रों की जांच 1 जनवरी शाम 5 बजे तक होगी। 2 जनवरी को नाम वापसी का समय है। वहीं 3 जनवरी से चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..

इसके साथ ही हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में तीन वार्ड ऐसे हैं जिनमें केवल एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। यानी उन प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। इसके अलावा अन्य पार्षदों और मेयर प्रत्याशियों के लिए 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना होगी।

यह पार्षद प्रत्याशी निर्विरोध बने पार्षद!

तीन पार्षद प्रत्याशी ने निर्विरोध पार्षद बन गए है। जिसमें वार्ड संख्या 42, 44, 51 में एक ही प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था। जिसके बाद तीनों पार्षद निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पत्नी के सामने पति को उठा ले गया बाघ! क्षेत्र में दहशत..

वार्ड 42 हरिनगर से भाजपा प्रत्याशी धीरज कुमार पांडे, वार्ड 44 कुसुमखेड़ा पश्चिमी से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मोहन सिंह और वार्ड 51 मुखानी प्रथम से निर्दलीय प्रत्याशी मुकेश बिष्ट जीत गए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
1
Ad