उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी: खड़ी गाड़ी से टायर गायब करने वाले तीन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे!

कालाढूंगी- पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। यह चोर खड़ी गाड़ियों से टायर गायब कर जंगल में छिपा देते थे। और सही समय देख बेच डालते थे। 9 सितंबर को थाना कालाढूंगी क्षेत्र के बैलपड़ाव निवासी व्यक्ति ने थाना कालाढूगी में एक लिखित तहरीर दी कि उसका ट्रक संख्या HR 55 F 7383 दस टायरा डम्फर जो करारी जंगल में खड़ा था। जिसमें से अज्ञात चोरो ने ट्रक के चार टायर चुरा लिए है।    

जिसके बाद पुलिस चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए अज्ञात चोरो की तलाश में थानाध्यक्ष कालाढूगी भगवान सिंह महर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर बेलपडाव क्षेत्र के करारी जंगल क्षेत्र से तीन आरोपियों को चोरी किए गए ट्रक के चार टायर MRF सहित गिरफ्तार किया है।
   
पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि उन्होंने 6-7 दिन पहले सुनसान जगह खडे डम्पऱ संख्या HR 55 F 7383 में से टायर चोरी किये थे। जिन्हे जगल में झाडियो मे छिपा दिया था। जिन्हे आज कही बेचने के लिए लेने आये थे, कि पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: पत्नी के सामने पति को उठा ले गया बाघ! क्षेत्र में दहशत..

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त

(1) इमरान पुत्र हम्पा निवासी  ग्रामम बच्चीपुर धमोला थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 19 वर्ष
  
(2) सूरज पुत्र तरसेम निवासी ग्राम धमोला थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 23 वर्ष
  
(3) अनुराग पुत्र जोसफ मसीह निवासी ग्राम बच्चीपुर धमोला थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 23 वर्ष

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

बरामदगी विवरणः-
ट्रक के 04 टायर MRF NO- 10-00-20

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- उ0नि0 गुलाब कम्बोज
2- उ0नि0 रमेश चन्द्र पन्त
3- हे0 का0 जबर सिंह
4- का0 अमनदीप सिह
5- का0 अशोक कुमार

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad