उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: नाबालिक लड़की को गिफ्ट देने पहुंचे तीन युवक! लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले..

Ad

हल्द्वानी के मंडी चौकी क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन युवक एक नाबालिक लड़की को गिफ्ट देने उसके घर पहुंचे। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों युवकों को पकड़कर पहले तो तीनों की क्लास लगाई और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर शाम मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की के घर के पास तीन युवक काफी देर से घूम रहे थे। अंधेरा होते ही तीनों युवक लड़की के घर में जा घुसे। इसी दौरान युवकों को घर में घुसता देखा ग्रामीणों को शक हुआ। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवकों को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: दो शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे! दर्जनों मुकदमे हैं दर्ज..

वहीं, पूछताछ की तो पता चला कि तीनों युवक आगरा के रहने वाले हैं। जिसमें एक युवक हल्द्वानी में रहकर काम करता है। बताया जा रहा है कि युवक की नाबालिग लड़की से दोस्ती है। जिसके चलते युवक नाबालिग लड़की को गिफ्ट में पायल देने आए थे, लेकिन पकड़े गए।

बताया जा रहा कि घर पर लड़की अपनी दादी के साथ रहती है। जबकि, उसके माता-पिता बाहर रहते हैं। पूछताछ के बाद ग्रामीणों ने तीनों युवकों को बंधक बना लिया। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों युवकों को अपने साथ थाने ले गई। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अलर्ट मोड़ में नैनीताल पुलिस! चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1