उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी
हल्द्वानी से हैली सेवा शुरू! मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत का टैक्सी से भी सस्ता है किराया
हल्द्वानी: शहर वासियों और पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है, हल्द्वानी शहर से हैली सेवा शुरू हो गई है और यह हैली सेवा एयरबस कंपनी द्वारा शुरू की गई है, इस हेलीकॉप्टर का नाम h130 टी टू है। यह 7 सीटर हेलीकॉप्टर है। गौलापार में बने हेलीपैड से यह सेवा आज से शुरू हो चुकी है।
क्या हैं हैली सेवा की टाइमिंग
Morning में 7:45 से हल्द्वानी से मुनस्यारी के लिए हैली सेवा शुरू होगी, फिर 9:45 हल्द्वानी से पिथौरागढ़ और हल्द्वानी चंपावत 11:45 से शुरू होगी। Afternoon में हल्द्वानी से मुनस्यारी 12:30 से और 2:20 हल्द्वानी से पिथौरागढ़ और 3:50 हल्द्वानी से चंपावत के लिए शुरू की जाएगी।
हैली सेवा का किराया
हैली सेवा के किराए की बात करें तो हल्द्वानी से चम्पावत का किराया 2500 है, हल्द्वानी से पिथौरागढ़ 3000 और हल्द्वानी से मुनस्यारी 3500 रूपए है किराया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1