उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी
हल्द्वानी: अब टूटेगा गौला पुल पर अतिक्रमण!


हल्द्वानी- शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं। जिससे निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन सड़क और चौराहों को चौड़ीकरण करने में जुटा हुआ है। जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा एक बार फिर मंगलवार को एसडीएम परितोष वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की टीम ने नरीमन चौराहे से गौला पुल तक सड़क के दोनों ओर 12 मीटर तक अतिक्रमण चिन्हित किया।
जिला प्रशासन ने सड़क और चौराहों के चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण चिन्हीकरण अभियान की शुरुआत में स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को अपने अतिक्रमण को स्वयं हटाने के लिए कहा है। साथ ही प्रशासन ने अपील की है कि समय रहते अतिक्रमण हटा लिया जाए, अन्यथा इसे प्रशासन द्वारा बलपूर्वक हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
What’s your Reaction?
+1
1
+1
+1
+1
1
+1
+1