हल्द्वानी: पड़ोसी युवक की धमकियों से परेशान महिला पहुंची थाने! बोली सर.. कुत्ते, घोड़े और तमंचे से…


हल्द्वानी- एक महिला ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने महिला की तहरीर पर युवक की विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तहरीर में महिला ने आरोप लगाया है कि युवक अपने पिटबुल कुत्ते से भी हमला करवाता है तो कभी घोड़े से भी। अब युवक ने महिला पर पिस्तौल तान जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला के अनुसार आरोपी अपनी मां को चाबुक से पीटता था, जिसका महिला ने विरोध किया था। तभी से युवक उससे रंजिश रखता है। मुखानी पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार उदयलालपुर फ्रेंड्स कालोनी आरटीओ रोड निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि वह पड़ोस में रहने वाले मनप्रीत के घर से दूध लाती है जिससे मनप्रीत के घरवालों से उसकी अच्छी जान पहचान हो गई। एक दिन युवक ने अपनी मां को चाबुक से पीटा तो युवक की मां ने उसे फोन कर घर बुलाया और सारा किस्सा बताया। तभी वहां युवक भी पहुंच गया और उसे गालियां देते हुए जान से मार डालने की धमकी देने लगा।
महिला के अनुसार घटना करीब एक साल पहले की है। तभी से युवक लगातार उसे प्रताड़ित करने लगा। आरोप है कि युवक घर आने पर उसे काट डालने की धमकी देता है। महिला के अनुसार एक दिन जब वह दूध लेने युवक के घर पहुंची तो उसने अपना पालतू पिटबुल कुत्ता उस पर छोड़ दिया। दूसरी बार उस पर फुटबॉल से हमला किया गया। तीसरी बार उसने अपने घोड़े से हमला कराया और पिस्तौल तानते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि न तो वह पुलिस से डरता है, न ही किसी कानून से डरता है।
इधर, सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुखानी थाना पुलिस को स्पष्ट जांच करते हुए कार्रवाई को निर्देशित किया गया है।