उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: दो मेयर और 17 पार्षद प्रत्याशियों ने छोड़ा मैदान!

हल्द्वानी- कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी नगर निगम में मेयर से लेकर पार्षद बनने के लिए हर कोई नेता उत्साहित है। लेकिन वहीं नामांकन वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को शहर का राजनीतिक माहौल गरमा गया। 30 दिसंबर को करीब 267 पार्षद प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी मैदान में उतरे थे। और वहीं 12 मेयर प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था।

लेकिन नाम वापसी के दिन गुरुवार को 2 मेयर प्रत्याशी और 8 पार्षद प्रत्याशियों ने खुद को चुनावी मैदान से पीछे खींच लिया है। जबकि 9 के नामांकन निरस्त हो चुके हैं। अब चुनावी मैदान में 10 मेयर प्रत्याशी और 250 पार्षद प्रत्याशी आमने सामने हैं।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

इधर, रिटर्निंग ऑफिसर परितोष वर्मा ने बताया कि नामांकन वापसी की प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो जाएगी। इसके बाद निर्वाचन विभाग 3 जनवरी से चुनाव चिन्हों का आवंटन शुरू करेगा। 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना होगी।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
1
+1
1
+1
0
+1
0
Ad