हल्द्वानी: पुलिस की नाक में दम करने वाला नौजवान चोर गिरफ्तार!


हल्द्वानी- पिछले हफ्तों से पुलिस हल्द्वानी में हो रही ताबड़तोड़ चोरियों से परेशान रही। लेकिन आखिरकार इस मामले में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। जिस चोर को गिरफ्तार किया गया है वह बेहद ही शातिर और कम उम्र का है। पुलिस को भी भरोसा नहीं हो रहा था कि यह महज 21 साल का नौजवान इस तरह से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे सकता है।
दरअसल, यह शातिर चोर पहले भी कई चोरियों को अंजाम दे चुका था। लेकिन यह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। चोरियों की वारदात को देखते हुए ऐसा लग रहा था, कि जैसे किसी पुराने चोर ने इन घटनाओं को अंजाम दिया हो। और यह बात सही साबित हुई 21 साल के नौजवान चोर को पुलिस ने पकड़ा है। जिसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया है।
टीपी नगर और मुखानी क्षेत्र में की चोरी
पुलिस ने शहर में दो अलग-अलग जगहों में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। चोर के पास से लाखों की ज्वैलरी और दो स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस ने एक शातिर चोर मनीष कुमार (21) पुत्र रंजीत राम निवासी प्रगतीशील कालोनी भगवानपुर तल्ला मुखानी को गिरफ्तार किया है।
शहर में बीते दिनों टीपी नगर चौकी क्षेत्र के बालाजी विहार जीतपुर नेगी रामपुर रोड में एक घर का ताला तोड़कर साढ़े तीन तोला सोना और दो लाख 75 हजार नगदी चोरी की घटना हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच में पुलिस टीमों ने सीसीटीवी खंगालकर तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटना में संलिप्त शातिर चोर को जीतपुर नेगी जंगल के अन्दर से ओपन यूनिवर्सिटी को जाने वाले बजरी रोड से गिरफ्तार किया है। वहीं चोर के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात भी बरामद किए हैं।
चोर ने कबूल की दूसरी चोरी की वारदात
पुलिस पूछताछ में चोर ने एक और चोरी की बात कबूल की है। पूछताछ करने पर चोर ने बताया कि उसने थाना मुखानी क्षेत्र से 2 स्कूटी चोरी की है। जिन्हें उसने स्टील फैक्ट्री कमलुवागांजा रोड खण्डहर में छिपा रखा है। जिसके बाद थाना मुखानी से सम्पर्क किया गया तो मुखानी थाना पुलिस ने बताया कि थाना मुखानी क्षेत्र से दो स्कूटी चोरी हुई है। जिनकी एफआईआर भी दर्ज है।
जिसके बाद चोर की निशादेही पर चोरी की स्कूटी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि चोर पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। अब चोर को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।