हल्द्वानी: दो शातिर चोर गिरफ्तार..
हल्द्वानी- बीते शनिवार को थाना काठगोदाम क्षेत्र के वार्ड नंबर 37, दमुवाढूंगा के एक घर से हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी की ज्वैलरी समेत घरेलू सामान गैस सिलेंडर और नगदी चोरी कर ली थी। चोरी की घटना की तहरीर मिलते ही पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी का करीब आठ लाख का माल बरामद किया गया है।
जानकारी देते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि चोरी की घटना के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने गहन जांच और सटीक सुरागरसी करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर गौरव कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी- मलूना चौफुला दमुआढॅूगॉ उम्र- 25 वर्ष और बबलू आर्या पुत्र स्व. जगदीश आर्या निवासी- उपरौक्त उम्र-28 वर्ष को वृद्धा आश्रम के पास चौफला से गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इस बार वे चोरी का सामान लेकर लखनऊ भागने की फिराक में थे।
चोरों के कब्जे से बरामद माल..
- 02 अदद गलोबन्द (सोने के)
- 03 अदद मंगलसूत्र (सोने के)
- 02 अदद नथनी (सोने की)
- 01 अदद अंगूठी (सोने की)
- 01 अदद कर्णफूल (सोने का)
- 01 अदद नोज पिन (सोने की)
- 01 जोड़ी पाजेब (चांदी की)
- 01 अदद घड़ी
- 02 अदद गैस सिलेंडर (भारत कंपनी)
- 01 एलसीडी (सैमसंग)
कीमत- लगभग 7,90,000 रुपये