उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: दो साल की बच्ची ने निगला झुमका! ऑपरेशन के बाद मिली नई जिंदगी..

हल्द्वानी- दो साल की एक बच्ची ने गलती से झुमका उठाया और निगल लिया। परिजन उसे लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। जिससे बच्ची को नई जिंदगी मिली है।

गर्मियों में छोटे बच्चे अक्सर ठंडक पाने के लिए सिक्के, बटन बैटरी, झुमके, खिलौनों के पार्ट्स इत्यादि अपने मुंह में डाल लेते हैं। कभी-कभी ये सब उनके खाने या सांस की नली में फंस जाता है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: बेला तोलिया और दीपा दरम्वाल ने दाखिल किया नामांकन! भारी संख्या में समर्थक रहे मौजूद..

डॉ. अचीन पंत ने बताया कि दो साल की बच्ची के गले में झुमका फंस गया था, जिस पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि बच्चे का दूरबीन विधि से सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया और झुमके को बाहर निकाला गया। बच्चा अब सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अवैध रूप से दुकानों में परोसी जा रही थी शराब! प्रशासन ने मारा छापा.. मचा हड़कंप…
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad