उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी
हल्द्वानी: यूपी सरकार लिखी कार ने मारी बच्चों को टक्कर!

हल्द्वानी- एक तेज रफ्तार कार ने तीन बच्चों को टक्कर मारकर फरार हो गया। तीनों किशोर खराब बाइक को पैदल लेकर जा रहे थे। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कार ने टक्कर मार दी थी। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पश्चिमी खेड़ा गौलापार निवासी चंदन सिंह बिष्ट ने पुलिस को बताया कि उनका 14 वर्षीय बेटा अपने दोस्त हिमांशु राज व अभय राज के साथ उनकी खराब बाइक घर के खड़ी करने जा रहे थे। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार लिखी एक कार ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर चंदन बाहर निकले तो तीनों बच्चे लहूलुहान हालत में अचेत पड़े थे।
इधर, काठगोदाम थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी कर ली है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
2