हल्द्वानी: बिजली चोरी के खिलाफ UPCL ने सुबह तड़के चलाया सघन चेकिंग अभियान! इतने लोगों को पकड़ा FIR दर्ज.. देखिए वीडियो…


हल्द्वानी- भीषण गर्मी में बढ़ रही ओवरलोडिंग को रोकने के लिए (UPCL) बिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसके तहत बुधवार को यूपीसीएल की टीम ने पुलिस बल के साथ बनभूलपुरा क्षेत्र में सुबह तड़के छह बजे छापा मारा।
छापे के दौरान बिजली चोरी कर AC, पंखा, कूलर, बल्ब सहित अन्य विद्युत उपकरण चला रहे लगभग 67 लोगों को पकड़ा गया। जिनके खिलाफ विधुत विभाग टीम ने बनभूलपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी अधिशासी अभियंता प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में मंगलवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में बिजली चोरी के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
यह देखिए वीडियो…
अभियान में लगभग 67 लोग को बिजली चोरी करते हुए पकडा गया। मौके पर मौजूद टीम ने बिजली काटकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। बता दे कि शहर में बिजली चोरी अधिक हो रही है।
सभी अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता और एसडीओ को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने जोन में अवर अभियंता सहित टीम को भेजकर गश्त कर बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई करें। जिससे ओवरलोडिंग और बिजली कटौती से निजात मिल सके। विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया की विद्युत चोरी के खिलाफ इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।