हल्द्वानी: मतगणना की तैयारियां पूरी! सबसे पहले आएगा यहां का परिणाम.. ऐसे होगी गिनती..
हल्द्वानी- नगर निकाय चुनाव 2025 की मतगणना पर सबकी निगाह टिकी हुई है। कल 25 जनवरी को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। पहले पार्षदों और सभासदों के नतीजे आएंगे। जिसके बाद नगर निकायों में मेयर और अध्यक्ष पदों के मतों की गिनती होगी। माना जा रहा है सबसे पहले लालकुआं का परिणाम आएगा। उसके बाद आखिरी में हल्द्वानी मेयर पद के नतीजों का ऐलान होगा।
जिले कुल तीन मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं…
> राजकीय बालिका इंटर कालेज नैनीताल में नगर पालिका परिषद नैनीताल / भवाली/भीमताल की गणना होगी।
> एमबी इंटर कालेज में नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम / नगर पालिका परिषद कालाढूंगी / नगर पंचायत लालकुआ की गणना होगी।
> पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर नगर पालिका परिषद रामनगर की गणना होगी।
मतगणना के लिए निर्धारित टेबिल… 56..
जिले में निकायवार इतने वोट पड़े..
नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम – 158394 वोट पड़े
नगर पालिका परिषद, नैनीताल 14371 वोट पड़े
नगर पालिका परिषद, रामनगर 32117 वोट पड़े
नगर पालिका परिषद, भवाली 4254 वोट पड़े
नगर पालिका परिषद, भीमताल 7041 वोट पड़े
नगर पालिका परिषद, कालाढूंगी 7226 वोट पड़े
नगर पंचायत, लालकुआँ 4716 वोट पड़े
जिले में 23.01.2025 को हुए मतदान का कुल प्रतिशत- 66.35
मतगणना हेतु सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण कर ली गयी है। अभ्यथियों द्वारा मतगणना हेतु सम्बन्धित टेबिल पर अपने गणन अभिकर्ता नियुक्त किये जाते है। वार्ड मेम्बर और अध्यक्ष / मेयर गणना के वक्त गणना टेबिलों पर एक-एक गण अभिकर्ता नियुक्त कर सकते है। गणना अभिकर्ताओं को गणना पास सम्बन्धित रिर्टनिंग आफिसर्स द्वारा जाते है। सभी निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मतगणना अभिकर्ता पास आज सायं तक जारी कर दिये जाएंगे।
मतगणना कार्य में तैनात कर्मचारी/अधिकारी..
> आरक्षित कार्मिकों सहित कुल गणना कार्मिक- 524
> तैनात पुलिस फोर्स- 284
इसके अतिरिक्त रिर्टनिंग आफिसर द्वारा अपने सहायता हेतु तैनात किये गये कार्मिकों सहित लगभग 1100 कार्मिक गणना कार्य में संलग्न रहेंगे।