हल्द्वानी: 14 नेता बनना चाहते हैं नैनीताल बीजेपी के जिला अध्यक्ष! यहां टंगी दावेदारों की लिस्ट देखिए…


हल्द्वानी- भारतीय जनता पार्टी नैनीताल जिला अध्यक्ष को लेकर इस समय बीजेपी कुमाऊं संभाग कार्यालय हल्द्वानी में रायशुमारी चल रही है। कयासों के बीच कुल मिलाकर 14 नाम सामने आए हैं। जिनकी लिस्ट हल्द्वानी के बीजेपी कार्यालय में टंगी हुई है। इन नामों को लेकर इस समय भारतीय जनता पार्टी में रायशुमारी जारी है। बीजेपी जिलाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करने वाले 14 लोगों में से अकेले सात हल्द्वानी मंडल से हैं। जबकि तीन लामाचौड़, दो हल्दूचौड़, एक बिठोरिया, एक धारी मंडल से है।
नैनीताल से बीजेपी जिला अध्यक्ष के लिए आज महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री रवि मोहन अग्रवाल और रुद्रपुर के पूर्व मेयर रामपाल सिंह रायशुमारी के लिए हल्द्वानी पहुंचे हुए हैं। तीनों नेता बीजेपी के कुमाऊं ऑफिस में रायशुमारी करेंगे।
कौन कौन बीजेपी का जिलाध्यक्ष बनाना चाहते.. यह देखिए पूरी लिस्ट…
