उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी : सावधान! चलने वाला है निगम का बुलडोजर, समय से हटा लें अतिक्रमण

हल्द्वानी। नगर निगम की ओर से बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान 29 दिसम्बर से चलाया जाएगा। नगर आयुक्त ने इस संबंध में शुक्रवार देर शाम आदेश जारी किया है। उन्होंने दुकानदारों सहित अन्य लोगों से अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लेने को कहा है।

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने अपने आदेश में कुछ इस तरह से बातों का जिक्र किया है। नगर आयुक्त ने अपने आदेश में लिखा है कि कार्यालय नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम में प्राप्त विभिन्न शिकायतों के दृष्टिगत स्वच्छ भारत अभियान के मानकों के अन्तर्गत कार्यवाही, यातायात सुगम करने के लिए तथा जन स्वास्थ के लिए उचित व्यवस्था प्रदान करने के लिए दिनांक 29.12.2023 से सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। जिसके दृष्टिगत उक्त क्षेत्र के भवन स्वामियों/व्यवसायियों से निम्न अपेक्षा की जाती है-

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..

1- सड़क नाली फुटपाथ से अपना सामान / अतिक्रमण हटा ले।

2- राजकीय संपत्ति एवं मार्गो से अतिक्रमण हटा लें।

3- नालियों/फुटपाथ पर बढ़ाए गए छज्जे हटा से। सार्वजनिक मार्ग एवं नालों के किनारे सरकारी भूगि पर बने खोखे फड़ आदि को स्वयं हटा हो यदि व्यवसायी वैन्डिंग कार्ड पारी हैं तो ठेले पर फेरी लगाते हुए व्यवसाय करें ।

4 -अपनी दुकान की छत के fr फ्रंट पर स्वयं के व्यवसाय के प्रचार हेतु लगी प्रचार सामग्री के अतिरिक्त अन्य प्रचार सामग्री/वार्ड हटा ले।

6- सम्पूर्ण बाजार क्षेत्र में पूर्व में चिन्हित एवं रोड चौड़ीकरण के लिए आवश्यक सीमा तक अपने अवैध निर्माण/बिना भू स्वामित्व एवं बिना स्वीकृत मानचित्र के निर्मित निर्माण को ध्वस्त कर दे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पति और जीजा के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला! कहानी सुन हैरान रह गई पुलिस..

उपरोक्त का अनुपालन न करने पर दिनांक 29.12.2023, से अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान ध्वस्तीकरण की कार्यवाही में होने वाली क्षति का उत्तरदायित्व संबंधित सम्पत्ति के स्वामी का होगा।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
Ad