उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: बनभूलपुरा में बन रहे थे फर्जी “डेथ सर्टिफिकेट”! जांच के दायरे में कब्रिस्तान कमेटी और…

हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां किसी भी जिंदा या मुर्दा व्यक्ति को बनभूलपुरा के कब्रिस्तान में दफन दिखाकर नगर निगम से उनका फर्जी डेथ सर्टिफिकेट (मृत्यु प्रमाणपत्र) बनवा देने वाले पिता-पुत्र का खेल सामने आया है। जिसके बाद कब्रिस्तान कमेटी में शामिल इन दोनों के खिलाफ जेल से जमानत पर छूटा अफजाल अली अपना डेथ सर्टिफिकेट लेकर पहुंचा और मुकदमा दर्ज कराया। पता चला कि उन दोनों ने दिल्ली और बरेली में मरे दो लोगों के इसी तरह यहां के फर्जी सर्टिफिकेट भी बनवा दिए थे।

जानकारी देते हुए बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि अफजाल के पिता सैय्यद शाने अली की मृत्यु कुछ साल पहले बरेली में हुई थी। उन्हें वहीं दफनाया गया था। बाद में कब्रिस्तान कमेटी ने सैय्यद शाने अली को बनभूलपुरा में दफनाने का कागज जारी कर दिया और उसी के आधार पर उनका फर्जी डेथ सर्टिफिकेट हल्द्वानी नगर निगम से बनवा दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: 50 हजार की घूस लेते शुक्ला गिरफ्तार!

वहीं एक और दूसरे मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र के पूर्व पार्षद सबूर कबाड़ी के के बेटे की मौत काफी पहले दिल्ली में एक सड़क हादसे में हो गई थी। उसे दिल्ली में ही दफनाया गया था। कब्रिस्तान कमेटी में शामिल पिता-पुत्र ने उसे भी बनभूलपुरा के कब्रिस्तान में दफनाने का कागज जारी कर इसी तरह डेथ सर्टिफिकेट जारी करा दिया ताकि दिल्ली में वे उसे बनवाने की परेशानी से बच सकें।

खुलासा! 10 से 15 हजार लेते थे कागज देने के लिए

थाना प्रभारी ने बताया कि कागज जारी करने के लिए आरोपी पिता-पुत्र किसी से दस हजार तो किसी से 15 हजार रुपये लेते थे। अफजाल की मां से 15 हजार रुपये लिए थे।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: दो महिलाओं ने उठाया खौफनाक कदम! एक की मौत..

इधर, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर चल रहे सत्यापन के दौरान फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। फर्जी आधार 6 कार्ड, फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र एवं फर्जी रजिस्ट्री के मामलों की पुलिस, संबंधित विभाग के साथ मिलकर जांच कर रही है। बनभूलपुरा में भी फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र का मामला सामने आया। इसमें मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad