हल्द्वानी: रिश्तेदारी में गया था परिवार! बंद घर से चोरों ने उड़ाई लाखों की ज्वैलरी..


हल्द्वानी- रिश्तेदारी में गए परिवार के बंद घर से चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने कमलुवागांजा क्षेत्र में एक घर से लाखों के सोने और चांदी की ज्वैलरी उड़ा डाली। परिजन जब घर वापस लौटे तो हैरान रह गए। पुलिस को मामले में पीड़ित परिवार ने तहरीर दी है।
पुलिस के अनुसार कमलुवागांजा के भरतपुर 2 निवासी महिला ने मुखानी थाने में तहरीर देकर बताया कि 19 अप्रैल को वह परिवार के साथ रिश्तेदारी में गई हुई थी।
इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर में चोरी कर डाली।
चोरों ने सोने और चांदी के तकरीबन 5 लाख से अधिक के जेवरात उड़ा लिए। जिसमें एक नथ, मांग टीका, एक हार, दानेदार माला, अंगूठी, सोने के टॉप्स, कान के झुमके, चांदी की पायल थी।
वहीं इसके अलावा पीड़ित ने तहरीर में बताया कि उनके पड़ोसी ने भी पहाड़ जाने के दौरान उन्हें संभालने के लिए सोने के आभूषण दिए थे, वह भी चोरी हो गए। बताया कि कुछ अन्य सामान भी अज्ञात चोर चोरी करके ले गए हैं।
पुलिस को तहरीर देकर पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले की जांच कर उनके सोने और चांदी की ज्वैलरी वापिस दिलाने की मांग की है।