हल्द्वानी: शादी में गए टीचर के घर चोरी! लाखों की ज्वैलरी, नगदी गायब..


हल्द्वानी- शादी में गए टीचर के घर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। यहां घर में पांच ताले लगाकर परिवार शादी में शामिल होने गया था। इस दौरान रात में दीवार फांदकर घुसे चोरों ने घर से नगदी और ज्वैलरी लेकर फरार हो गए। जिसके बाद पड़ोस में रहने वाले दरोगा ने घर खुला देखा तो सूचना परिजनों को दी।
पुलिस के अनुसार बैड़ापोखरा निवासी हरिनंदन आर्या द्वाराहाट में सरकारी टीचर हैं, यहां परिवार के साथ रहते हैं। हरिनंदन के मुताबिक कुछ दिन पहले ही वह पूरे परिवार के साथ एक शादी में शामिल होने द्वाराहाट गए थे। उन्होंने घर में पांच ताले लगाए थे और पड़ोसियों को निगरानी का जिम्मा सौंपा था।
बताया कि बीते मंगलवार की रात चोर दीवार फांद कर घर में घुसे और एक के बाद एक घर में लगे सभी पांच ताले तोड़ डाले। चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला सुबह पड़ोस में रहने वाले एक दरोगा ने घर खुला देखा तो हरिनंदन व पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शादी से लौटे हरिनंदन ने पुलिस को बताया कि चोर घर में रखे सोने-चांदी के जेवर, कैमरा और एक लाख रुपए की नगदी ले गए हैं।
टीचर हरिनंदन ने पुलिस को बताया कि वह घर में ज्यादा नगदी नहीं रखते, लेकिन अपनी बहू को कोर्स कराने के लिए उन्होंने घर में रुपए रखे थे। उन्हें अंदाजा नहीं था कि चोर घर में घुस जाएंगे। उन्होंने बताया कि बहू को कानपुर से फिजियोथैरिपी को कोर्स कराना था, जिसके लिए उन्होंने एक लाख रुपए घर में रखे थे। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।