हल्द्वानी : जिधर जाओ उधर झटके, सड़कों पर कैसे डग-डग कर रहे हैं लोग…देखिए वीडियो…
अगर आप हल्द्वानी की सड़कों पर निकल रहे है तो सावधानी जरूरी है। क्योंकि कदम-कदम पर हादसा आपका इंतजार कर रहा है। हल्द्वानी की सड़कों में पड़े गड्ढे कभी भी आपको स्वर्ग की सैर करा सकते हैं। अगर किसी तरह आप इन गड्डों से होने वाले हादसों से बच गए तो भी आप सुरक्षित नहीं हैं। क्योंकि इन गड्ढों से मिलने वाले झटके कमर दर्द से लेकर सर्वाइकल जैसे कई तरह के दर्द आपको मुफ्त में ही दे देंगे। इस तरह के दर्दों से आपको आजीवन जूझना होगा।
इन गड्डों से सबसे बड़ी दिक्कत गर्भवती महिलाओं को हो रही है। सात से आठ माह की गर्भवती महिलाएं हों या नई प्रेग्नेंसी कन्सीव हुई। उन्हें इन गड्ढे वाली सड़को में यात्रा करने में डर सता रहा है कि कहीं कुछ अनहोनी ना घट जाए। शहर के गली मोहल्लों से लेकर मेन सड़क तक पूरी तरह गड्डों से भर गई है।
आपको बता दें कि हल्द्वानी की पहचान नैनीताल रोड तीन पानी से लेकर काठगोदाम तक गड्डों से भर गई है। तो वहीं दूसरी तरफ रोडवेज से लेकर केमोयू बस से सफर करने वाले लोगों को स्टेशन से निकलते ही बसों में झटके खाने पड़ रहे हैं। कालोनियों में रहने वाले लोगों का भी गड्डों से बुरा हाल है शहर की एक भी ऐसी कालोनी नहीं है जिसमें गड्ढे ना हो। लोग जान हथेली पर रख के सफर करने के लिए मजबूर है।
वहीं अधिकारियों की बात करें तो नगर निगम से लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अभी तक अपना सर्वे भी पूरा नहीं कर पाए है। सभी अधिकारी गड्डों को लेकर तरह तरह के बहाने बना रहे हैं।
यह देखिए वीडियो…1
हल्द्वानी शहर में आप जिधर भी जाएंगे सब तरफ आपको सड़क पर पड़े गड्ढे और इनसे मिलने वाले झटके ही लगेंगे।
क्योंकि इस बार मानसून (बारिश) ने पहाड़ों से लेकर तराई-भाबर क्षेत्र में भी काफी नुकसान पहुंचाया है। हल्द्वानी में सड़कों का हाल बेहाल हो गया है।
यह देखिए वीडियो…2
सड़क के गड्ढे हादसों को न्यौता दे रहे हैं। आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की सड़क गड्डा मुक्त बनाने का आदेश जारी किया था। लेकिन बेमौसम बारिश से अब हर जगह सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे हो गए हैं।
यह देखिए वीडियो…3
शहर की इन जगहों में नजर आएंगे आपको गड्डे ही गड्डे
तिकोनिया चौराहा, ठंडी सड़क, वर्क शॉप लाइन, रोडवेज बस स्टैंड, केमोयू बस स्टैंड, नबाबी रोड, तीन पानी, छतरी चौराहा, एसडीएम कार्यालय वाली सड़क, प्रेम सिनेमा रोड़, बेस अस्पताल के पास, जल संस्थान के सामने, देवलचोड़ वहीं कालोनियों में भी सभी सड़को में गड्डे देखे जा सकते हैं।