हल्द्वानी: इस दिन होगी मां शीतला की विशेष पूजा..


हल्द्वानी- माँ शीतला मंदिर रानीबाग में आने वाली 22 मार्च दिन शनिवार को शीतलाष्टमी पर्व का आयोजन किया जा रहा है l मंदिर कमेटी अध्यक्ष सचिन साह ने बताया की शीताष्टमी पर्व जिसे बसौड़ा के नाम से भी जाना जाता है। चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है, और यह शीतला माता को समर्पित है, जो रोगों से सुरक्षा प्रदान करती हैं।

सचिन साह ने बताया की शीतलाष्टमी पर्व की तैयारी जोरो में चल रही है। जिस के निमित 18 मार्च को प्रातः 9 बजे माँ गार्गी के तट से माँ शीतला मंदिर तक कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिस के बाद 11:30 बजे से शतचंडी महायज्ञ का आयोजन पंडित मनोज पांडे जी एवं 11 ब्राह्मणों द्वारा प्रारम्भ होगा, जो दिनाक 22 मार्च (शनिवार) शीतलात्मी पर्व तक चलेगा। जिसका पारायण 22 मार्च को भजनों एवं भंडारे के साथ होगा। मंदिर कमेटी इस अवसर में आप सभी भक्तजनों का अभिनंदन करती हैl